Category: हिंदी निबंध संग्रह – Hindi Essay Collection

Best Hindi Essay Collection / Hindi Essay Writing – स्कूली जीवन में छात्रों के लिए भाषा विषय में निबंध लेखन सबसे महत्वपूर्ण होता है। छात्रों को अक्सर हिंदी में निबंध लेखन (Hindi Essay Writing) के लिए गृहपाठ भी दिया जाता है और परीक्षा में हिंदी में निबंध लेखन के लिए अंक दिए जाते हैं।

 

न केवल स्कूल में बल्कि छात्रों को कई अन्य अवसरों जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं, त्योहारों, विशेष आयोजनों आदि पर भी निबंध लेखन की आवश्यकता होती है। इन सब को देखते हुए हमने कुछ महत्वपूर्ण निबंध अपने ब्लॉग पर उपलब्ध कराये हैं और भविष्य में भी नये निबंध दर्ज होते रहेंगे.

 

यहां हमने छात्रों के लिए बहुत ही सरल शब्दों में निबंध लिखे हैं।

 

निबंध क्या है? (Nibandh kise kahate hain)

 

प्रत्येक विद्यार्थी के मन में कभी न कभी यह प्रश्न अवश्य आता है कि निबंध क्या है? और निबंध की परिभाषा क्या है? तो विद्यार्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि निबंध एक प्रकार की गद्य रचना है जिसमें किसी विशेष विषय का विस्तार से वर्णन किया जाता है।

 

निबंध के माध्यम से निबंध लिखने वाला व्यक्ति या लेखक अपनी भावनाओं और विचारों को अपने शब्दों में बहुत प्रभावी ढंग से व्यक्त करने का प्रयास करता है। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि निबंध लिखने वाले व्यक्ति को संबंधित विषय के बारे में पूरी जानकारी होने के साथ-साथ उस भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए।

 

क्योंकि सभी लोगों की अपनी अलग अलग अभिव्यक्ति और सोच होती है, इस वजह से हमें एक ही विषय पर अलग-अलग तरह से लिखे गए निबंध पढ़ने को मिलेंगे।

 

निबंध की परिभाषा आसान शब्दों में कहें तो “किसी विषय विशेष पर सुव्यवस्थित, सुंदर और बोधगम्य भाषा में लिखी गई रचना को निबंध कहते हैं।”

 

निबंध लिखते समय इन बातों का ध्यान रखें:-

 

  1. लिखित निबंध अत्यंत सरल शब्दों में लिखा जाना चाहिए, ताकि पाठक को इसे समझने में कोई कठिनाई न हो।
  2. निबंध में भावों और विचारों को बार-बार न दोहराएं।
  3. निबंध लिखते समय इसे छोटे-छोटे भागों में बांट देना चाहिए ताकि पढ़ने में आसानी हो।
  4. वर्तनी शुद्ध रखें और विराम चिह्नों का उचित उपयोग करें।
  5. जिस विषय पर निबंध लिखा जा रहा है, उस विषय पर विस्तृत चर्चा लिखिए।

 

हमें यकीन है कि इन बातों को ध्यान में रखकर आप एक बहुत ही सुंदर और अच्छा निबंध लिख सकते हैं। जब आप निबंध को पूरा लिख लेते हैं, उसके बाद एक पाठक के रूप में आपको पूरे निबंध को एक बार फिर से पढ़ना चाहिए और त्रुटि की जांच करनी चाहिए, जिससे निबंध और भी बेहतर हो जाएगा।

 

निबंध के अंग

 

निबंध को विशेष रूप से तीन भागों में विभाजित किया जाना चाहिए:

 

  1. भूमिका / प्रस्तावना
  2. निबंध का विस्तारित रूप
  3. उपसंहार / निष्कर्ष

 

#1. भूमिका / प्रस्तावना

 

यह निबंध का पहला और विषयगत हिस्सा होता है। यहीं से निबंध की शुरुआत होती है। इस भाग में जिस विषय पर निबंध लिखा जा रहा है, उसके बारे में सामान्य एवं संक्षिप्त जानकारी दी जाती है।

 

इसे लिखते समय इस बात का ध्यान रखें कि निबंध अर्थपूर्ण होने के साथ-साथ शब्दों में सीमित भी हो, ताकि पाठक को इसे पढ़ते समय आनंद की अनुभूति हो और निबंध को पूरा पढ़ने में रुचि बनी रहे।

 

#2. निबंध का विस्तारित रूप

 

यह निबंध का अगला और मूल भाग होता है जिसमें निबंध के विषय पर विस्तार से चर्चा की जाती है। इस भाग को लिखते समय आपके पास उपलब्ध सभी सूचनाओं को विभाजित करके अलग-अलग पैराग्राफ में प्रस्तुत करना होता है।

 

ध्यान दें कि इसमें आपका लेखन क्रम पूरी तरह से व्यवस्थित होना चाहिए और हर दूसरा पैराग्राफ पहले पैराग्राफ से संबंधित होना चाहिए।

 

#3. उपसंहार / निष्कर्ष

 

यह निबंध का अंतिम और संक्षिप्त भाग होता है। यहां निबंध के दूसरे चरण की संपूर्ण चर्चा का सारांश संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया जाता है।

 

———————————–//

विश्व सुनामी जागरूकता दिवस पर निबंध – Essay On World Tsunami Awareness Day In Hindi

World Tsunami Awareness Day Essay In Hindi – सुनामी पृथ्वी की सतह पर होने वाली एक दुर्लभ प्राकृतिक घटना है, लेकिन ज्यादातर मामलों में यह […]

Continue reading

26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) पर निबंध – Essay on 26 January (Republic Day)

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर निबंध | Republic Day Essay in Hindi – “गणतंत्र दिवस” के अवसर पर हम संक्षेप में निबंध (Republic day essay) […]

Continue reading