मस्तिष्क के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य – Brain: Amazing facts in Hindi

Brain: Amazing facts about in Hindi - मस्तिष्क के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य

Interesting facts about brain in Hindi – मानव इस धरती पर सबसे विकसित प्राणी है और मानव के विकास का मुख्य कारण उसका “विकसित दिमाग” है. 

वैसे तो हर जीव के पास दिमाग होता है, लेकिन हम इंसानों का दिमाग अन्य सभी जीवों की तुलना में सबसे ज्यादा विकसित है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मानव मस्तिष्क शरीर के सबसे रहस्यमय, जटिल और सबसे मूल्यवान अंगों में से एक है. 

वैज्ञानिक भी मानते हैं कि मानव मस्तिष्क पूरी तरह से अद्वितीय और पूरी तरह से अचूक है, और हम इसे शायद ही कभी समझ पाएंगे.

आज हम आपके साथ Brain facts in Hindi में साझा कर रहे हैं दिमाग से जुड़े बेहद ही खास हैरान करने वाले और रोचक तथ्य.

Fascinating facts about your amazing brain in Hindi – 1 to 10

#1. मानव मस्तिष्क समय के साथ छोटा होता जा रहा है. 10 – 20 हजार साल पहले लोगों का दिमाग एक टेनिस बॉल के बराबर हुआ करता था.

#2. मस्तिष्क का सबसे पहला उल्लेख 6000 साल पहले सुमेरियन सभ्यता से मिलता है.

#3. मस्तिष्क को बहुत अधिक रक्त की आपूर्ति की आवश्यकता होती है.

#4. मानव मस्तिष्क का वजन 1400 ग्राम होता है.

#5. मस्तिष्क पूरे शरीर का केवल 2% है, लेकिन यह पूरे शरीर के रक्त और ऑक्सीजन का 20% अकेले उपयोग करता है.

#6. हमारे आधे जीन दिमाग की संरचना के बारे में बताते हैं और हमारे आधे जीन पूरे शरीर के बारे में बताते हैं.

#7. मनुष्य के मस्तिष्क में दर्द की कोई नस नहीं होती, इसलिए उसे कोई दर्द महसूस नहीं होता.

#8. मानव मस्तिष्क 40 वर्ष की आयु तक बढ़ता रहता है.

#9. दिमाग (Brain) और मन (Mind) दो अलग-अलग चीजें हैं, आज तक वैज्ञानिक यह पता नहीं लगा पाए हैं कि मन शरीर के किस हिस्से में है.

#10. पुरुषों का दिमाग महिलाओं की तुलना में 10% बड़ा होता है.

Amazing human brain facts in Hindi – 11 to 20

#11. मानव मस्तिष्क का लगभग 40% भाग धूसर पदार्थ से बना होता है और शेष 60% श्वेत पदार्थ से बना होता है.

#12. हमारे शरीर का विकास दिन की अपेक्षा रात में अधिक होता है. ऐसा हमारे दिमाग में मौजूद पिट्यूटरी ग्लैंड (Pituitary gland) के कारण होता है, जो रात को सोते समय ग्रोथ हार्मोन्स रिलीज करता है.

#13. हमें बचपन के कुछ वर्ष याद नहीं रहते क्योंकि उस समय तक हमारे मस्तिष्क में हिप्पोकैम्पस की जटिल मस्तिष्क संरचना विकसित नहीं होती है, कुछ याद रखने के लिए ये आवश्यक हैं.

#14. छोटे बच्चे अधिक सोते हैं क्योंकि उनका दिमाग उनके शरीर द्वारा उत्पादित ग्लूकोज का 50% उपयोग करता है.

#15. 2 साल की उम्र में, किसी भी उम्र की तुलना में अधिक मस्तिष्क कोशिकाएं होती हैं.

#16. मानव मस्तिष्क रासायनिक प्रतिक्रियाओं के अनुसार काम करता है और हमारे मस्तिष्क में हर पल एक लाख से अधिक रासायनिक प्रतिक्रियाएं होती हैं.

#17. यदि शरीर के आकार को ध्यान में रखा जाए तो मानव मस्तिष्क सभी प्रणीयों के तुलना में सबसे बड़ा हैं. एक हाथी के मस्तिष्क का आकार उसके शरीर का केवल 0.15% होता है, लेकिन मानव के मस्तिष्क का आकर 2% होता है.

#18. दिमाग में अगर 5 से 10 मिनट तक ऑक्सीजन की कमी हो जाए तो वह हमेशा के लिए क्षतिग्रस्त हो सकता है.

#19. हमारे दिमाग के 60% हिस्से में चर्बी होती है, इसलिए यह शरीर का सबसे अधिक चर्बी वाला अंग है.

#20. लंबे समय तक तनाव के साथ एक ही चीज के बारे में सोचने से हमारा दिमाग कुछ समय के लिए सोचने, समझने और निर्णय लेने की क्षमता खो देता है.

Amazing facts you didn’t know about your brain in Hindi – 21 to 30

#21. 90 मिनट तक पसीने से तरबतर होना आपको हमेशा के लिए मनोरोगी बना सकता है.

#22. एक दिन में हमारे दिमाग में लगभग 70,000 विचार आते हैं और इनमें से 70% विचार नकारात्मक (Negative thoughts) होते हैं.

#23. एक जीवित मस्तिष्क बहुत नरम होता है और इसे चाकू से आसानी से काटा जा सकता है.

#24. जब कोई हमें अनदेखा या अस्वीकार करता है, तो हमारा दिमाग ठीक वैसा ही महसूस करता है, जैसा हमें चोट लगने पर महसूस होता है.

#25. कुछ मनोवैज्ञानिकों के अनुसार Right brain / Left brain जैसा कुछ भी नहीं है, यह सिर्फ एक मिथक है. सारा दिमाग एक साथ काम करता है.

#26. नशे में धुत व्यक्ति के मस्तिष्क की संरचना वैसी ही हो जाती है जैसे सेक्स करते समय होती है.

#27. दिमाग तेज करने के लिए सिर में मेहंदी लगाएं और दही खाएं. क्योंकि दही में अमीनो एसिड होता है, जो तनाव को दूर कर दिमाग की क्षमता को बढ़ाता है.

#28. अगर दिमाग से “Amygdala” नाम का हिस्सा हटा दिया जाए तो किसी भी चीज से इंसान का डर हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा.

#29. आपको बता दें कि हमारा दिमाग 268 मील प्रति घंटे की रफ्तार से सूचना प्रदान करता है. इसके अलावा, यह जानकारी अलग-अलग गति से मस्तिष्क तक पहुंचती है, क्योंकि न्यूरॉन्स अलग तरह से निर्मित होते हैं.

#30. आप जितना अधिक वसा खाते हैं, आपका मस्तिष्क उतना ही स्वस्थ होता है.

Interesting facts about the human brain in Hindi – 31 to 40

#31. मानव मस्तिष्क का 73% भाग पानी से बना है. लेकिन केवल 2% निर्जलीकरण ही हमारी यादों, ध्यान और अन्य संज्ञानात्मक कौशल को प्रभावित करने के लिए पर्याप्त है.

#32. हमारा दिमाग 12 से 25 वाट बिजली पैदा कर सकता है, जो एक छोटे से एलईडी बल्ब को रोशन कर सकता है.

#33. एक साथ बहुत सारे काम करने से आपके दिमाग की क्षमता कम हो जाती है.

#34. सोते समय भी दिमाग काम करता रहता है.

#35. थोड़ा भुलक्कड़ होना भी अच्छा है, इससे दिमाग की याद रखने की क्षमता बढ़ती है.

#36. जब भी आप कुछ नया याद करते हैं तो आपके दिमाग की संरचना बदल जाती है.

#37. TV देखने की प्रक्रिया में दिमाग का बहुत कम इस्तेमाल होता है और इसलिए इससे बच्चों का दिमाग जल्दी विकसित नहीं होता है. कहानियों को पढ़ने और सुनने से बच्चों का दिमाग अधिक विकसित होता है क्योंकि बच्चे किताबें पढ़ने से ज्यादा कल्पना करने लगते हैं.

#38. हमारे मस्तिष्क के आधे हिस्से को सर्जरी से हटाया जा सकता है और इससे हमारी यादों पर कोई असर भी नहीं पड़ेगा.

#39. जो बच्चे पांच साल की उम्र से पहले दो अलग-अलग भाषाएं सीखते हैं, उनके दिमाग की संरचना में थोड़ा बदलाव होता है.

#40. कुछ मनोवैज्ञानिकों के अनुसार, मस्तिष्क के 10% हिस्से का उपयोग करने वाली बात भी सच नहीं है, लेकिन मस्तिष्क के सभी हिस्सों के अलग-अलग कार्य होते हैं.

Facts about your brain that will blow your mind in Hindi – 41 to 50

#41. अगर आप अपने स्मार्टफोन पर ज्यादा देर तक बात करते हैं तो आपको ब्रेन ट्यूमर होने का खतरा बढ़ जाता है.

#42. चॉकलेट की महक से दिमाग में ऐसी तरंगें पैदा होती हैं, जिससे इंसान को सुकून मिलता है.

#43. अपने घर का माहौल हमेशा खुशनुमा रखें क्योंकि जिस घर में लड़ाई-झगड़े ज्यादा होते हैं, उस घर के बच्चों के दिमाग पर ठीक वैसा ही प्रभाव पड़ता है जैसा युद्ध का सैनिकों पर पड़ता है.

#44. हर बार जब हम कुछ नया सीखते हैं, तो मस्तिष्क में नई झुर्रियां विकसित होती हैं और यही झुर्रियां IQ का सही मापन होती हैं.

#45. अगर आप खुद को यकीन दिलाते हैं कि हम अच्छी तरह सो चुके हैं तो हमारा दिमाग भी इस बात को स्वीकार कर लेता है.

#46. हमारे पलक झपकने का समय एक सेकेंड के 16वें हिस्से से भी कम होता है लेकिन दिमाग किसी भी वस्तु की तस्वीर को एक सेकेंड के 16वें हिस्से तक बरकरार रखता है.

#47. हेलमेट पहनने के बाद भी दिमाग में चोट लगने की 80 फीसदी संभावना रहती है.

#48. हमारे मस्तिष्क में एक Midbrain Dopamine System (MDS) होता है, जो मस्तिष्क को होने वाली घटनाओं के बारे में संकेत भेजता है, जिसे हम अंतर्ज्ञान या भविष्य की भविष्यवाणी कहते हैं. व्यक्ति के मस्तिष्क में यह प्रणाली जितनी अधिक विकसित होगी, उतनी ही सटीक भविष्यवाणी की जा सकेगी.

#49. नींद न आने पर अगर कोई व्यक्ति नींद की गोली खा लेता है तो असल में उसे नींद नहीं आती बल्कि गोली खाने से वह कोमा जैसी स्थिति में चला जाता है.

#50. हालांकि कई वैज्ञानिकों ने मानव मस्तिष्क की संग्रहण क्षमता पर अपनी राय प्रस्तुत की है, लेकिन औसतन हमारे मस्तिष्क की संग्रहण क्षमता 1 Terabyte से लेकर 2.5 Petabytes तक होती है. लेकिन, कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि मस्तिष्क की संग्रहण क्षमता असीमित होती है.

अगर आपको Brain: Amazing facts about in Hindi जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.