करोड़ों रुपये चार्ज करने वाले पहले अभिनेता कौन थे? बॉलीवुड में किस्मत आजमाने से पहले शाहरुख खान क्या काम करते थे? अमिताभ और अभिषेक बच्चन का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में क्यों दर्ज है?
इन सभी सवालों के बारे में रोचक जानकारी आज के लेख Interesting facts about Bollywood में देने जा रहे हैं.
Interesting facts about Bollywood – 1 to 10.
#1. ‘देविका रानी’ फिल्म निर्माण की डिग्री हासिल करने वाली पहली अभिनेत्री थीं.
#2. ‘आलम-आरा’ बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म थी जिसमें आवाज दी गई थी.
#3. ‘मेरा नाम जोकर’ और ‘संगम’ दो अंतराल (Interval) वाली बॉलीवुड की दो फिल्में हैं.
#4. फ़िल्म ‘सत्यम-शिवम-सुंदरम’ की शूटिंग से लेकर इसकी रिलीज तक फिल्म के डायरेक्टर राज कपूर ने शराब और मांसाहार का त्याग कर दिया था.
#5. ‘इज्जत’ बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी फिल्म है जिसमें ‘जयललिता’ ने अभिनय किया है.
#6. अमजद खान को फिल्म ‘शोले’ से इसलिए हटाया जा रहा था क्योंकि फिल्म के लेखक जावेद अख्तर को गब्बर की भूमिका के लिए उनकी आवाज कमजोर लगी थी.
#7. शोले के मशहूर डायलॉग ‘कितने आदमी थे’ को 40 रीटेक के बाद मंजूरी मिली थी.
#8. अनिल कपूर जब पहली बार मुंबई आए थे तो वह राज कपूर के गैरेज में रहते थे.
#9. सैफ अली खान ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के लिए पहली पसंद थे, और हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज को भी राज मल्होत्रा की भूमिका के लिए सोचा गया था.
#10. सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाली भारतीय फिल्म का रिकॉर्ड ‘कहो ना प्यार है’ के नाम दर्ज है, इस फिल्म ने 92 अवॉर्ड अपने नाम किए थे.
Interesting facts about Bollywood – 11 to 20.
#11. फिल्म ‘लगान’ में अब तक किसी भी बॉलीवुड फिल्म से सबसे ज्यादा विदेशी कलाकार काम कर चुके हैं. और लगान ही चीन में रिलीज होने वाली भारत की पहली फिल्म भी है.
#12. बॉलीवुड की सबसे लंबी फिल्म ‘एलओसी: कारगिल’ और ‘मेरा नाम जोकर’ है, इन फिल्मों की अवधि 4 घंटे 15 मिनट (255 मिनट) है.
#13. ‘गजनी’ 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म थी. और ‘3 इडियट्स’ देश में 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म थी. 19 दिसंबर 2014 को रिलीज हुई ‘पीके’ 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली भारतीय फिल्म थी.
#14. अमिताभ बच्चन समय के इतने पाबंद हैं कि कई बार वे चौकीदार से पहले ही शूटिंग पर पहुंच जाते हैं.
#15. 1990 तक अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के इकलौते ऐसे स्टार थे, जो करोड़ों या इससे ज्यादा फीस लेते थे.
#16. बॉलीवुड में आने से पहले रजनीकांत कुली, कारपेंटर और बस कंडक्टर का काम करते थे.
#17. फिल्मों में आने से पहले मिथुन चक्रवर्ती नक्सली हुआ करते थे. वह मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट भी हैं.
#18. अभिनेत्री रेखा जब भी किसी इवेंट में जाती हैं तो डार्क, रेड और चॉकलेट कलर की ही लिपस्टिक लगाती हैं.
#19. बॉलीवुड में किस्मत आजमाने से पहले शाहरुख खान दिल्ली के दरियागंज में एक रेस्टोरेंट चलाते थे.
#20. अमिताभ और अभिषेक बच्चन का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. पिता-पुत्र की यह पहली ऐसी जोड़ी है, जिन्होंने ‘पा’ फिल्म में पिता की भूमिका बेटे और बेटे ने पिता की भूमिका निभाई है.
एकदिवसीय / वनडे क्रिकेट के बारे में 35+ दिलचस्प तथ्य – Interesting facts about ODI cricket in Hindi
टेस्ट क्रिकेट के बारे में 40 रोचक तथ्य – Interesting facts about Test Cricket in Hindi