85+ मानव शरीर के अंगों के नाम और उनके कार्य – Human body parts names and their functions

Human body parts name in Hindi and English and their functions with picture

Human body parts name in Hindi and English and their functions with picture – ईश्वर ने हम सबको शरीर दिया है और हमें इस शरीर के सभी अंगों का ज्ञान होना चाहिए. हमारा शरीर हमारे दैनिक जीवन में कई महत्वपूर्ण कार्य करता है, जिसका सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है.

आपने छोटी-छोटी कक्षाओं में मानव अंगों के नाम (Names of human organs) तो पढ़े ही होंगे साथ ही आप यह भी जान गए होंगे कि मानव शरीर का कौन-सा अंग किस कार्य के लिए उपयोगी होता है.

जैसे आंखों का उपयोग देखने के लिए, कानों का उपयोग सुनने के लिए, नाक का उपयोग सूंघने और सांस लेने के लिए, हाथों का उपयोग वस्तुओं को पकड़ने के लिए, आंतों का उपयोग भोजन को पचाने के लिए किया जाता है.

इस तरह शरीर में और भी कई अंग मौजूद होते हैं जिनका काम अलग होता है. खासकर बच्चों को मानव शरीर के सभी अंगों के बारे में पता होना चाहिए ताकि बच्चों को शरीर के सभी अंगों के बारे में पता चल सके.

आज के इस लेख में हम अंग्रेजी और हिंदी भाषा में शरीर के विभिन्न अंगों के बारे में (Human Body Parts Names In English and Hindi) और उनके कार्यों के बारे में जानकारी देंगे.

Human body parts name in Hindi and English and their functions with picture
Body Parts Names

मानव शरीर के अंगों के नाम – Body Parts Names in Hindi and English

नीचे हमने आपको मानव शरीर में मौजूद अंगों के नाम (Human body parts name) दिए हैं. जिसमें सबसे पहले आप जानेंगे कि मानव शरीर के अंगों को अंग्रेजी में क्या कहते हैं (Body Parts Name In English)? और उसके बाद आप जानेंगे कि मानव अंगों को हिंदी भाषा में क्या कहते हैं (Body Parts Name In Hindi)?

#Body parts names in EnglishBody parts name in Hindi
1.Arm (आर्म)बांह , भुजा
2.Eye (आई)आँख
3.Figures (फिंगर्स)हाथ की अंगुलियां
4.Toe (टो)पैर की अंगुलियां
5.Heel (हील) एड़ी
6.Shoulder (शोल्डर)कंधे
7.Hair (हेयर)बाल
8.Armpit (आर्मपिट) हाथ के बगल में (कांख)
9.Palm (पाम)हथेली
10.Skull (स्कल)खोपड़ी
11.Trunk (ट्रंक)धड़
12.Bone (बोन)हड्डी
13.Skin (स्किन)त्वचा / चमड़ी
14.Face (फेस)चेहरा
15.Chest (चेस्ट)पुरुष की छाती
16.Breast (ब्रेस्ट)स्त्री की छाती
17.Lock (लॉक) बालों की लट
18.Neck (नेक)गर्दन
19.Womb (वॉम्ब)गर्भाशय
20.Forehead (फॉरहेड)ललाट / माथा
21.Mustache (मस्टेक) / Whiskers (व्हिस्कर्स)मूंछ
22.Throat (थ्रोट)गला
23.Cheeks (चीक्स)गाल
24.Lap (लैप)गोद
25.Nose (नोज)नाक
26..Eyelid (आईलिड) / Eyelash (आईलैश)पलक / पलकें
27.Penis (पेनिस)लिंग
28.Vagina (वजाइना)योनि
29.Blood (ब्लड) रक्त / खून
30.Tooth (टूथ) दांत
31.Brain (ब्रेन) दिमाग
32.Nail (नेल)नाख़ून
33.Eye Brow (आई ब्रॉ)भौहें , भंवर
34.Mouth (माउथ)मुंह / मुख
35.Heart (हार्ट)ह्रदय
36.Hand (हैंड)हाथ
37.Leg (लेग)टांग
38.Thigh (थाई)जांघें
39.Ankle (एंकल)टखना
40.Rib (रिब)पसली
41.Pulse (पल्स) नाड़ी
42.Liver (लिवर)जिगर
43.Lung (लंग)फेफड़ा
44.Bun (बन)बालों का जुड़ा
45.Bile (बाइल)पित्त
46.Trachea (ट्रेकिआ) स्वास नली / कंठनाल
47.Nerve (नर्व)नस
48.Back (बैक)पीठ
49.Wrist (रिस्ट)कलाई
50.Ear (ईयर)कान

मानव शरीर के आंतरिक अंगों के नाम हिंदी अंग्रेजी में – Internal Body Parts Name in Hindi

नीचे हमने मानव शरीर के उन अंगों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में दिए हैं, जिन्हें आंतरिक अंगों की सूची में रखा गया है.

Human body parts name in Hindi and English and their functions with picture
Body parts names in Hindi
1.Thyroid – थइरोइडथाइरोइड
2.Thymus – थाइमसबाल्यग्रन्थि
3.Heart – हार्टहृदय, दिल
4.Kidney – किडनीकिडनी
5.Bladder – ब्लैडरमूत्राशय
6.intestines – इंटेस्टिन्स आँत
7.Reproductive System – रिप्रोडक्टिव सिस्टमप्रजनन अंग
8.Brain – ब्रेनदिमाग
9.Liver – लिव:यकृत
10.Stomach – स्टोमचआमाशय
11.Pancreas – पैनक्रिअसअग्न्याशय
12.Large intestine – लार्ज इंस्टन्टाइनबड़ी आंत
13.Lung – लंग फेफड़ा

Human Body Parts Names In Hindi With Pictures

नीचे हमने मानव शरीर से जुड़े कुछ ऐसे अंगों के नाम और जानकारी दी है जिनके बारे में आप सभी को पता होना चाहिए.

#1. कान (Ear):

Human body parts name in Hindi and English and their functions with picture

कान हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है जो हमारे आसपास उत्पन्न होने वाली आवाजों को सुनता है. यदि किसी दुर्घटना के कारण आपके कान का पर्दा फट जाता है तो आप अपने आसपास की आवाजों को नहीं सुन पाते हैं क्योंकि ऐसी स्थिति में बहरापन आ जाता है. ध्वनि चाहे किसी भी प्रकार की क्यों न हो कान हमारे लिए ध्वनि सुनने के लिए सहायक अंग सिद्ध होता है.

#2. आंख (Eye):

Human body parts name in Hindi and English and their functions with picture

हमारी आंखें वे अंग हैं जो हमें देखने में सक्षम बनाती हैं. जब किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब हमारी आंखों के रेटिना पर पड़ता है तो प्रकाश के परावर्तन के कारण हमें वह वस्तु दिखाई देती है.

#3. नाक (Nose):

Human body parts name in Hindi and English and their functions with picture

सांस लेने के अलावा, नाक हमें गंध को सूंघने या पहचानने की शक्ति देता है.

#4. मुंह (Mouth):

Human body parts name in Hindi and English and their functions with picture

हम अपने मुंह का इस्तेमाल खाने, पीने और बोलने के लिए करते हैं. हम मुंह से तरह-तरह की आवाजें भी निकाल सकते हैं.

#5. धमनी (Artery):

Human body parts name in Hindi and English and their functions with picture

मानव शरीर में कई छोटी-बड़ी धमनियां होती हैं, जो रक्त को शुद्ध करती हैं और शरीर के सभी अंगों में रक्त को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने का काम करती हैं.

#6. शिराएं (Veins):

Human body parts name in Hindi and English and their functions with picture

शिराएं या नसें एक प्रकार की रक्त वाहिका होती हैं जो आपके अंगों से ऑक्सीजन रहित रक्त को वापस आपके हृदय तक पहुंचाती हैं.

#7. ह्रदय (Heart):

Human body parts name in Hindi and English and their functions with picture

ह्रदय / दिल हमारे शरीर में मौजूद सारे खून को साफ करने का काम करता है. यही वजह है कि हमारा दिल लगातार धड़कता रहता है. हार्ट अटैक दिल से जुड़ी सबसे खतरनाक बीमारी है.

#8. गुदा (Anus):

हम जो भी भोजन ग्रहण करते हैं उसका पाचन ठीक प्रकार से होने पर शेष मल को बाहर निकालने का कार्य गुदा द्वारा होता है.

Human body parts name in Hindi and English and their functions with picture

#9. बड़ी आंत (Large Intestine):

यह पाचन तंत्र से संबंधित अंग है, जिसका मुख्य कार्य हमारे द्वारा ग्रहण किए गए भोजन को पचाना अथवा उसका पाचन करना है, ताकि भोजन के आवश्यक पोषक तत्व शरीर के अंगों को प्राप्त हो सकें.

Human body parts name in Hindi and English and their functions with picture

#10. छोटी आंत (Small Intestine):

यह भी हमारे शरीर के पाचन तंत्र से जुड़ा एक अहम हिस्सा है. यह भोजन को और अधिक पचाने में मदद करता है. यह भोजन से पोषक तत्वों को अवशोषित करता है और पानी को हटा देता है.

Human body parts name in Hindi and English and their functions with picture

#11. गुर्दा (Kidney):

Human body parts name in Hindi and English and their functions with picture

किडनी हमारे शरीर में सफाई के तहत काम करती है. हम जो भी तरल पदार्थ का सेवन करते हैं उस तरल में मौजूद गंदगी को किडनी फिल्टर कर देती है और फिर वह गंदगी पेशाब के जरिए शरीर से बाहर निकल जाती है.

#12. हड्डी (Bone):

Human body parts name in Hindi and English and their functions with picture

हमारे शरीर में कुल 206 विभिन्न प्रकार की हड्डियां मौजूद हैं, जिनमें से सबसे महत्वपूर्ण हड्डी रीड की हड्डी है. इसी के द्वारा हमारे शरीर को संरचना प्रदान की जाती है जिसके कारण हम सीधे खड़े हो सकते हैं. हड्डियों के लिए सबसे जरूरी पोषक तत्व कैल्शियम है. कैल्शियम की कमी से हड्डियों से जुड़े कई रोग हो जाते हैं.

#13. गर्दन (Neck):

Human body parts name in Hindi and English and their functions with picture

गर्दन सिर को हिलाने और स्थिर करने में मदद करती है.

#14. हाथ (Hand):

Human body parts name in Hindi and English and their functions with picture

किसी भी काम को करने या छूने के लिए हाथ का प्रयोग किया जाता है. 

#15. पैर (Feet):

Human body parts name in Hindi and English and their functions with picture

पैरों का उपयोग चलने, दौड़ने और कूदने के लिए किया जाता है. इसके अलावा साइकिल चलाने और खेलकूद में भी पैरों का काफी इस्तेमाल होता है.

मानव शरीर से जुड़े रोचक तथ्य

#1. मस्तिष्क की कोशिकाओं को न्यूरॉन्स (Neurons) कहा जाता है जो 170 मील प्रति घंटे की गति से सूचना प्रसारित करते हैं.

#2. मानव शरीर में 230 चलायमान और अर्ध-चलायमान वाले जोड़ होते हैं जिनके माध्यम से आप शरीर को मोड़ सकते हैं. 

#3. हमारे शरीर में इतना फैट होता है कि 7 साबुन (soap) बनाए जा सकते हैं.

#4. हमारे जोड़ों में पाया जाने वाला ‘Synovial Fluid’, जिसे ‘Joint Fluid’ भी कहा जाता है, इस धरती पर सबसे फिसलन वाली चीज है.

#5. आपका रक्त भार आपके शरीर के वजन का लगभग आठ प्रतिशत होता है.

#6. मानव रक्त पानी से छह गुना अधिक गाढ़ा होता है.

#7. मनुष्य ही एकमात्र ऐसी प्रजाति है जिसके भावनात्मक आंसू निकलते हैं.

Read more facts

FAQ: 

Q – मानव शरीर में कितने अंग होते हैं?
A – विज्ञान के अनुसार मानव शरीर में 78 अंग होते हैं.

Q – मानव शरीर किससे बना है?
A – मानव शरीर विभिन्न अंगों और कोशिकाओं से बना है. इन्हीं अंगो और कोशिकाओं से शरीर को पहचान मिली है.

Q – मानव शरीर में कुल कितनी हड्डियां होती हैं?
A – मानव शरीर में कुल 206 हड्डियां होती हैं.

Q – मानव शरीर में कितने तंत्रिका तंत्र होते हैं?
A – मानव शरीर में कुल 9 प्रकार के तंत्रिका तंत्र होते हैं.

————————————–//

अन्य लेख पढ़ें:

अगर आपको Human body parts name in Hindi and English and their functions with picture यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.