रक्त (Blood) के बारे में रोचक तथ्य – Interesting facts about blood

रक्त (Blood) के बारे में रोचक तथ्य - Interesting facts about blood

Blood facts in Hindi – रक्त, प्राणियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह शरीर के सभी भागों में ऑक्सीजन और आवश्यक पोषक तत्व पहुंचाता है, जो सभी शारीरिक कार्यों के सुचारू रूप से संचालन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे रक्त से कई रोचक तथ्य जुड़े हुए हैं.

आज हम Interesting Facts about Blood in Hindi में आपको रक्त (Blood) से जुड़े कुछ बेहद खास तथ्यों से अवगत कराने जा रहे है.

Interesting Facts about Blood in Hindi – 1 to 10

#1. मानव शरीर में रक्त का निर्माण अस्थि मज्जा में होता है. भ्रूण अवस्था में, रक्त का निर्माण यकृत और प्लीहा द्वारा होता है.

#2. रक्त की एक बूंद में 10,000 white blood cells और 250,000 platelets होते हैं.

#3. हमारे शरीर में रक्त का 70% हिस्सा red blood cell के अंदर मौजूद hemoglobin में होता है, मांसपेशी प्रोटीन मायोग्लोबिन में 4%, यकृत, अस्थि मज्जा, प्लीहा और गुर्दे में 25% और शेष 1% रक्त प्लाज्मा के तरल अंश में और कोशिकाओं के एंजाइमों में होता है.

#4. हमारी नसों में रक्त 400 किमी प्रति घंटे की गति से दौड़ता है और पूरे दिन में लगभग 9600 किमी की दूरी तय करता है.

#5. यदि हमारा हृदय रक्त को शरीर से बाहर पंप करता है, तो यह 30 फीट तक उछल सकता है.

#6. एक नवजात शिशु में केवल 1 कप (250 मिली) रक्त होता है और एक वयस्क व्यक्ति के शरीर में लगभग 5 लीटर रक्त हो सकता है, जिसका अर्थ है शरीर के कुल वजन का 7%. 

#7. आज से करीब 350 साल पहले 15 जून, 1667 को रक्त का पहला ट्रांसफर किया गया था. रक्त का पहला ट्रांसफर दो कुत्तों के बीच किया गया था.

#8. दुनिया का पहला ‘Blood Bank’ 1937 में शिकागो के Cook County Hospital में एक डॉक्टर द्वारा स्थापित किया गया था.

#9. मजबूरी में ब्लड प्लाज्मा की जगह नारियल पानी चढ़ाया जा सकता है.

#10. Types of Blood Groups: मानव रक्त केवल 4 प्रकार का होता है – O, A, B, AB; लेकिन गायों में लगभग 800, कुत्तों में 13 और बिल्लियों में 11 प्रकार के रक्त पाए जाते हैं.

Interesting Facts about Blood in Hindi – 11 to 20

#11. केवल मादा मच्छर ही खून चूसती हैं, नर मच्छर शाकाहारी होते हैं, वे केवल मीठा तरल पदार्थ पीते हैं. मादा मच्छर अपने वजन से 3 गुना ज्यादा खून पी सकती है.

#12. आपको लगता होगा कि मच्छर थोड़ा सा खून पी लेते हैं, लेकिन आपको बता दें कि 12 लाख मच्छर मिलकर आपका सारा खून चूस सकते हैं. मच्छर “O” ग्रुप का खून चूसना ज्यादा पसंद करते हैं.

#13. मृत्यु के बाद शरीर का जो अंग पृथ्वी के सबसे निकट होता है, रक्त का प्रवाह भी उस ओर होता है और फिर रक्त जम भी जाता है, यह शायद गुरुत्वाकर्षण के कारण होता है.

#14. गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाएं रक्तदान नहीं कर सकती हैं.

#15. हमारे शरीर में लगभग 0.2 मिलीग्राम सोना होता है और इसकी अधिकतम मात्रा रक्त में पाई जाती है. 40,000 लोगों के खून से 8 ग्राम सोना निकाला जा सकता है.

#16. लाल रंग का खून लगभग सभी प्राणियों में पाया जाता है लेकिन मकड़ियों और घोंघे में हल्का नीला खून पाया जाता है.

#17. एक ही समय में पेशाब करना और रक्त देना शारीरिक रूप से असंभव है.

#18. कई बार जब हम आसमान की ओर देखते हैं तो हमारी आंखों के सामने कुछ सफेद-सफेद बिंदु घूमने लगते हैं. दरअसल, यह हमारी श्वेत रक्त कोशिकाएं होती हैं.

#19. रक्त कोशिकाओं को पूरे शरीर का चक्कर लगाने में केवल 30 सेकंड का समय लगता है, यह 20 सेकंड में 1,12,000 किमी की दूरी तय कर सकती है.

#20. यदि रक्त वाहिकाओं के एक सिरे को दूसरे सिरे तक जोड़ दिया जाए, तो वे पृथ्वी को दो बार लपेट सकती हैं.

Interesting Facts about Blood in Hindi – 21 to 30

#21. सबसे ज्यादा खून हाथी के शरीर में नहीं बल्कि शार्क मछली में पाया जाता है. एक शार्क के शरीर में 190 से 220 लीटर खून होता है, जबकि हाथी के शरीर में सिर्फ 45 से 50 लीटर खून होता है.

#22. भारत में हर 3 सेकेंड में किसी न किसी को खून की जरूरत होती है. विश्व में प्रतिदिन 40,000 यूनिट रक्त की आवश्यकता है. 3 में से 1 व्यक्ति को अपने जीवन में कभी न कभी रक्त की आवश्यकता होती है.

#23. जापान में लोग ब्लड ग्रुप के जरिए ही किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व का अंदाजा लगाते हैं.

#24. James Harrison नाम के एक शख्स ने पिछले 60 सालों में 1,000 बार रक्तदान किया है और 20 लाख लोगों की जान बचाई है.

#25. ‘बोरोरो’ ब्राजील देश का एक आदिवासी समूह है और आश्चर्यजनक रूप से इस समूह के सभी लोगों का ब्लड ग्रुप (O) एक जैसा है.

#26. HP प्रिंटर की काली स्याही खून से ज्यादा महंगी होती है.

#27. स्वीडन में जब कोई ब्लड डोनेट करता है तो उसे “Thank You” मैसेज किया जाता है और यही मैसेज तब भी किया जाता है जब उसका ब्लड किसी के काम आता है.

#28. केकड़े का नीलम रक्त पृथ्वी पर एकमात्र ऐसा पदार्थ है जिसका उपयोग दवाओं में पाए जाने वाले दूषित पदार्थों के परीक्षण के लिए किया जाता है.

#29. अभी तक कृत्रिम रक्त नहीं बनाया जा सका है. यह केवल प्रकृति का उपहार है.

#30. ब्रिटेन की जनता रक्तदान के प्रति सबसे अधिक जागरूकता है. ब्रिटेन में हर 100 में से 37 लोग रक्तदान करते हैं.

#31. रक्तदान का एक पिंट तीन लोगों की जान बचा सकता है.

यह पोस्ट भी पढ़ें

दिल (मानव हृदय) के बारे में 31+ रोचक तथ्य – Interesting Facts About Human Heart ♥ In Hindi

मानव शरीर के बारे में अज्ञात रोचक तथ्य (Part – 2) – Unknown interesting facts about the human body in Hindi

मानव शरीर के बारे में अज्ञात रोचक तथ्य (Part – 1) – Unknown interesting facts about the human body in Hindi

अगर आपको Interesting Facts about Blood in Hindi जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.