सीडीएस बिपिन रावत: जीवन परिचय | CDS Bipin Rawat Biography

सीडीएस बिपिन रावत: जीवन परिचय | CDS Bipin Rawat Biography

CDS Bipin Rawat Biography in Hindi – जनरल बिपिन रावत भारतीय सेना के Four-star Rank General थे, जिन्हें 30 दिसंबर 2019 को भारत के पहले Chief of Defence Staff (CDS) के रूप में नियुक्त किया गया था. उन्होंने 1 जनवरी 2020 को पदभार ग्रहण किया था.

CDS के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, उन्होंने चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (Chiefs of Staff Committee) के 57 वें और अंतिम अध्यक्ष के साथ-साथ भारतीय सेना (Indian Army) के 26 वें सेनाध्यक्ष (Chief of Army Staff) के रूप में कार्य किया है.

सीडीएस बिपिन रावत: जन्म, प्रारंभिक जीवन और शिक्षा (CDS Bipin Rawat: Birth, Early Life, and Education)

बिपिन रावत जी का पूरा नाम बिपिन लक्ष्मण सिंह रावत (Bipin Laxman Singh Rawat) है. उनका जन्म 16 मार्च 1958 को उत्तराखंड के पौड़ी शहर में एक क्षत्र‍िय हिंदू परिवार में हुआ था.

उनका परिवार चौहान राजपूत परिवार से था और उनकी माता परमार क्षत्रिय वंश की थीं. उनका परिवार पिछले कई पीढ़ियों से भारतीय सेना में सेवा दे रहा था. 

उनके पिता लक्ष्मण सिंह रावत (Laxman Singh Rawat) पौड़ी गढ़वाल जिले के सैंज गांव के रहने वाले थे. उन्होंने भी भारतीय सेना में सेवा की है और वह लेफ्टिनेंट-जनरल के पद तक पहुंचे थे. 

उनकी मां उत्तरकाशी जिले से थीं और उत्तरकाशी के विधान सभा के पूर्व सदस्य किशन सिंह परमार की बेटी थीं.

बिपिन रावत जी की शैक्षणिक पात्रता (Educational Qualification of Bipin Rawat)

बिपिन रावत जी ने अपनी स्कूली शिक्षा कैम्ब्रियन हॉल स्कूल, देहरादून और सेंट एडवर्ड स्कूल, शिमला से की. इसके बाद वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में शामिल हो गए, जहां उन्हें ‘स्वॉर्ड ऑफ ऑनर’ (Sword of Honour) से सम्मानित किया गया.

बिपिन रावत जी का शैक्षणिक विवरण (Bipin Rawat’s educational details)

  • National Defence Academy (B.Sc.)
  • I.M.A. Defence
  • Services Staff College (MPhil)
  • U.S. Army Command & General Staff College (ILE)
  • Chaudhary Charan Singh University (Ph.D.)

बिपिन रावत जी का सैन्य करियर (Bipin Rawat’s Military career)

बिपिन रावत जी को 16 दिसंबर 1978 को “11 Gorkha Rifles” की 5वीं बटालियन में नियुक्त किया गया था, जो उनके पिता की ही यूनिट थी. 

उन्होंने आतंकवाद रोधी अभियानों का संचालन करते हुए 10 साल बिताए और मेजर से लेकर वर्तमान सीडीएस तक विभिन्न सेवाओं में काम किया.

मेजर (Major) के पद पर रहते हुए सीडीएस बिपिन रावत ने जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना की एक कंपनी (दल) की कमान भी संभाली. उन्होंने कर्नल (Colonel) के रूप में किबिथू में एलएसी के साथ अपनी बटालियन की कमान भी संभाली है. 

ब्रिगेडियर (Brigadier) के पद पर पदोन्नत होने के बाद, उन्होंने सोपोर में राष्ट्रीय राइफल्स के 5 सेक्टर और कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (MONUSCO) में “Chapter VII” मिशन में एक बहुराष्ट्रीय ब्रिगेड की कमान संभाली, जहां उन्हें दो बार Force Commander’s Commendation से सम्मानित किया गया.

बिपिन रावत ने मेजर जनरल (Major General) के पद पर पदोन्नति के साथ उरी में 19वीं इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (General Officer Commanding) के रूप में पदभार संभाला है.

लेफ्टिनेंट जनरल (Lieutenant General) के रूप में, उन्होंने पुणे में दक्षिणी सेना को संभालने से पहले दीमापुर में मुख्यालय वाली III कोर की कमान संभाली है.

सेना कमांडर ग्रेड में पदोन्नत होने के बाद उन्होंने दक्षिणी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (GOC-in-C) का पद ग्रहण किया. थोड़े समय के कार्यकाल के बाद, उन्हें वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के पद पर पदोन्नत किया गया.

उन्हें 17 दिसंबर 2016 को भारत सरकार द्वारा 27वें सेनाध्यक्ष (Chief of Army Staff) के रूप में नियुक्त किया गया था और उन्होंने 31 दिसंबर 2016 को पदभार ग्रहण किया था.

उन्होंने भारतीय सेना के चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के 57 वें और अंतिम अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है. 

उन्हें 30 दिसंबर 2019 को भारत के पहले Chief of Defence Staff (CDS) के रूप में नियुक्त किया गया था और उन्होंने 1 जनवरी 2020 को पदभार ग्रहण किया. 

जनरल रावत 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक योजना का भी हिस्सा थे, जिसमें भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा के पार जाकर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एक बड़ी सैन्य करवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया था.

RankDate of Appointment
Second Lieutenant16 December 1978
Lieutenant16 December 1980
Captain31 July 1984
Major16 December 1989
Lieutenant Colonel1 June 1998
Colonel1 August 2003
Brigadier1 October 2007
Major General20 October 2011
Lieutenant General1 June 2014 
General (COAS)1 January 2017
General (CDS)30 December 2019

सम्मान और पुरस्कार (Honors and Awards)

सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी ने 40 साल के अपने सैन्य करियर के दौरान वीरता और विशिष्ट सेवाओं के लिए कई पदक और सम्मान प्राप्त किए है.

  1. Param Vishisht Seva Medal
  2. Uttam Yudh Seva Medal
  3. Ati Vishisht Seva Medal
  4. Yudh Seva Medal   
  5. Sena Medal    
  6. Vishisht Seva Medal
  7. Wound Medal    
  8. Samanya Seva Medal    
  9. Special Service Medal    
  10. Operation Parakram Medal
  11. Sainya Seva Medal    
  12. High Altitude Service Medal    
  13. Videsh Seva Medal  
  14. 50th Anniversary of Independence Medal
  15. 30 Years Long Service Medal    
  16. 20 Years Long Service Medal  
  17. 9 Years Long Service Medal    
  18. MONUSCO

सीडीएस बिपिन रावत का निधन (CDS Bipin Rawat Death)

सीडीएस बिपिन रावत जी की मृत्यु 8 दिसंबर 2021 को कुन्नूर, तमिलनाडु (भारत) में एक IAF हेलीकॉप्टर Mi-17V5 दुर्घटना में हुई. इस दुःखद घटना में बिपिन रावत जी समेत उनके परिवार के सदस्य और कर्मचारी भी शामिल थे.
हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जांच के बाद भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) द्वारा उन्हें उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) और 11 अन्य लोगों के साथ मृत घोषित कर दिया गया.

भारत माता के इस वीर सपूत के लिए हमारे मन में बहुत सम्मान है और हम उन्हें नमन करते हैं. जय हिंद.

पराग अग्रवाल का संक्षिप्त में जीवन परिचय । Brief biography of Parag Agarwal in Hindi

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.