भारत रत्न के बारे में जानकारी और रोचक तथ्य – Information & Interesting Facts About Bharat Ratna

Information & Interesting Facts About Bharat Ratna - भारत रत्न के बारे में जानकारी और रोचक तथ्य

Information & Facts About Bharat Ratna In Hindi – दोस्तों, भारत के हर नागरिक का सपना होता है कि वह देश के लिए कुछ ऐसा काम करे जिससे पूरे देश को उस पर गर्व हो और उसे भी भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा जाए. जी हां दोस्तों आज हम बात कर रहें है भारत गणराज्य के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘भारत रत्न’ (Bharat Ratna) के बारे में.

आज के इस पोस्ट Bharat Ratna In Hindi में आपको भारत रत्न से जुड़ी कुछ खास जानकारी मिलने वाली है और साथ ही ये भी जानेंगे कि भारत रत्न किसे दिया जाता है, कब दिया जाता है और क्यों दिया जाता है?

Information and facts about Bharat Ratna in Hindi – 1 to 10

#1. भारत रत्न पुरस्कार की स्थापना 2 जनवरी, 1954 को भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति श्री राजेंद्र प्रसाद ने की थी.

#2. यह सम्मान प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी के राष्ट्रीय अवसर पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा दिया जाता है.

#3. भारत रत्न के साथ कोई राशि नहीं दी जाती है. लेकिन एक पदक (Medal) के साथ राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षरित एक प्रमाण पत्र मिलता है. 

#4. भारत रत्न एक वर्ष में अधिकतम 3 व्यक्तियों को दिया जा सकता है और ऐसा कोई संविधान नहीं है कि इसे हर साल दिया जाना चाहिए.

#5. ‘भारत रत्न’ की उपाधि को अपने नाम के साथ एक पदवी के रूप में प्रयोग नहीं किया जा सकता है.

#6. भारत रत्न के मूल क़ानून के अनुसार मरणोपरांत पुरस्कार प्रदान नहीं किया जाता था, लेकिन जनवरी 1955 के संशोधन के बाद से यह मरणोपरांत भी दिया जाने लगा. 

#7. यह पुरस्कार अब तक 48 व्यक्तियों को दिया गया है, जिनमें से 16 को मरणोपरांत सम्मानित किया गया था. भारत के पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित होने वाले पहले व्यक्ति बने.

#8. भारत रत्न पुरस्कार उन महान हस्तियों को दिया जाता है जिन्होंने देश के किसी भी क्षेत्र में मानवता की अभूतपूर्व और अप्रत्याशित सेवा की हो और अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया हो.

#9. यह सर्वोच्च पुरस्कार भारत सरकार द्वारा कला, साहित्य, विज्ञान, खेल, राजनीतिज्ञ, विचारक, वैज्ञानिक, औद्योगिक, लेखन और सामाजिक भावना की असाधारण सेवा और उच्च सार्वजनिक सेवा की मान्यता के लिए दिया जाता है.

#10. भारत रत्न पुरस्कार आकार में पीपल के पेड़ के पत्ते की तरह होता है, जो 58 सेमी लंबा, 4.7 सेमी चौड़ा और 3.1 सेमी मोटा होता है.

Information and facts about Bharat Ratna in Hindi – 11 to 20

#11. यह पदक ठोस कांस्य से बना होता है. इसके ऊपरी भाग में सूर्य की उठी हुई आकृति होती है, जिसके नीचे हिन्दी भाषा में उठे हुए अक्षरों में ‘भारत रत्न’ लिखा होता है.

#12. भारत रत्न के लिए चयन करते समय व्यक्ति के समुदाय, क्षेत्र, भाषा, लिंग या जाति आदि को ध्यान में नहीं रखा जाता है. लेकिन लिंग के आधार पर असमानता स्पष्ट रूप से दिखाई देती है क्योंकि साल 2019 तक 48 लोगों को भारत रत्न पुरस्कार मिल चुका है, जिनमें से 43 पुरुष और 5 महिलाएं हैं.

#13. किसी भी अन्य क्षेत्र की तुलना में 21 राजनीतिक नेताओं को भारत रत्न दिया गया है. इनमें से 15 कांग्रेस के हैं और इनमें से भी 3 नेहरू परिवार से हैं.

#14. भारत रत्न की सिफारिश प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रपति को भेजी जाती है, लेकिन ऐसा भी हुआ है कि खुद प्रधानमंत्री ने स्वयं को भारत रत्न दिया हो. क्योंकि जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी को यह पुरस्कार पद पर रहते हुए मिला था.

#15. बात साल 1977 की है जब भारिया जनता पार्टी की सरकार ने भारत रत्न पुरस्कार देना बंद कर दिया था, लेकिन 1980 में कांग्रेस सरकार ने इस पुरस्कार को पुनः शुरू किया.

#16. ऐसा कोई अधिनियम नहीं है कि ‘भारत रत्न’ केवल भारतीय नागरिक को ही दिया जाएगा. दरअसल यह पुरस्कार अब तक 2 विदेशियों को भी दिया जा चुका है; पहला 1987 में अब्दुल गफ्फार खान (पाकिस्तान) को और दूसरा जन नेता नेल्सन मंडेला (अफ्रीका) को 1990 में दिया गया था.

#17. भारत रत्न से सम्मानित होने वाली पहली भारतीय महिला इंदिरा गांधी थीं.

#18. सचिन तेंदुलकर (4 फरवरी 2014) यह सम्मान पाने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं, उन्हें मात्र 40 साल की उम्र में भारत रत्न से नवाजा गया था.

#19. डी.के. कर्वे भारत रत्न पुरस्कार पाने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति थे, उन्हें यह पुरस्कार 100 साल की उम्र में प्रदान किया गया था.

#20. नेताजी सुभाष चंद्र बोस को 1992 में मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया था, लेकिन बाद में इस श्रेणी के खिलाफ एक जनहित याचिका के जवाब में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार इसे वापस ले लिया गया था.

#21. जब भारत के पहले शिक्षा मंत्री अब्दुल कलाम आजाद को भारत रत्न की पेशकश की गई, तो उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि चयन समिति के सदस्यों को भारत रत्न पुरस्कार नहीं दिया जाना चाहिए. बाद में 1992 में उन्हें मरणोपरांत ‘भारत रत्न’ पुरस्कार दिया गया.

#22. यह पुरस्कार कुछ समय के लिए (13 जुलाई 1977 से 26 जनवरी 1980) निलंबित कर दिया गया था.

#23. 2011 में, भारत सरकार ने खेलकूद के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धियां हासिल करने वाले खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए भारत रत्न की पात्रता में बदलाव किया.

#24. भारत रत्न के साथ उपलब्ध सुविधाएं:

  • जीवन भर आयकर का भुगतान नहीं करना पड़ता है.
  • भारत में जीवन भर के लिए एयर इंडिया के प्रथम श्रेणी में मुफ्त हवाई यात्रा और रेलवे प्रथम श्रेणी में भी मुफ्त यात्रा.
  • संसद की बैठकों और सत्रों में भाग लेने की अनुमति दी जाती है.
  • कैबिनेट रैंक के बराबर योग्यता दी जाती है.
  • जरूरत पड़ने पर Z श्रेणी सुरक्षा (Z-Grade Security) प्रदान की जाती है.
  • वीवीआईपी (VVIP) के समान दर्जा दिया जाता है.
  • देश के किसी भी राज्य में यात्रा करते समय उन्हें राज्य सरकार द्वारा राजकीय अतिथि ( State guest) की सुविधा दी जाती है.
  • भारतीय दूतावास द्वारा उनकी विदेश यात्रा के दौरान उन्हें हर संभव सुविधाएं प्रदान की जाती हैं.
अगर आपको Information & Interesting Facts About Bharat Ratna जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.