Why is AC installed in ATM in Hindi – दोस्तों आपने लगभग सभी ATM में AC लगा देखा होगा, लेकिन आपने शायद ही कभी यह सोचा होगा कि ATM room में AC क्यों लगाया जाता है?
आप में से ज्यादातर लोगों का जवाब होगा कि ग्राहकों की सुविधा के लिए ATM में AC लगा होता है, तो आप गलत हैं. तो फिर ATM में AC क्यों लगा होता है? जबकि ATM में कोई भी व्यक्ति ज्यादा देर तक नहीं रुकता है?
आज इस पोस्ट में हम इसी सवाल का जवाब देने जा रहे हैं कि ATM room में AC की क्या जरूरत है और इसे क्यों लगाया जाता है.
सच तो यह है कि Bank अपने ग्राहकों को ठंडक देने के लिए अपने ATM room में AC नहीं लगाते, बल्कि ATM machine को ठंडा रखने के लिए AC लगाते हैं.
अब आप सोचेंगे कि भला ATM machine को ठंडक देने की क्या जरूरत है? तो इसके पीछे एक बड़ी वजह है. आइए जानते हैं ATM machine को ठंडा रखने के पीछे क्या कारण है?
जैसा कि हम जानते हैं कि लेनदेन प्रक्रिया (Transaction process) के लिए ATM machine में जो Integrated Computer लगा होता है वह 24×7 चलता रहता है.
लगातार काम करने के कारण computer में लगे microprocessor और अन्य उपकरण गर्मी को सहन नहीं कर पाते हैं और जल्द ही खराब हो सकते हैं जिसके कारण ATM रूम में AC लगा होता है.
ATM room के अंदर माइक्रोप्रोसेसर सबसे अधिक गर्मी के प्रति संवेदनशील होता है. हालांकि, किसी भी माइक्रोप्रोसेसर का अपना एक सर्किट ब्रेकर होता है, जो एक निश्चित गर्मी के बाद सर्किट को तोड़ता या ब्लॉक करता है, जिसे हम “Computer hang” के रूप में जानते हैं जिसके कारण माइक्रोप्रोसेसर या अन्य पुर्जे जलने से बच जाते हैं.
ATM machines लगातार 24 घंटे चलती रहती हैं, जिससे हमेशा हैंग होने की आशंका बनी रहती है, इसलिए ATM को ठंडा रखने के लिए ATM room में AC लगवाए जाते हैं.
————————-//
अन्य लेख पढ़ें:
- गिरगिट अपना रंग क्यों और कैसे बदलता हैं? Why and how do chameleons change his color?
- नारी (स्त्री) के सोलह श्रृंगार क्या हैं? List of women’s 16 Shrungar / Shringar
- कुत्ते अपनी जीभ बाहर निकाल कर क्यों हाफ़तें रहते हैं? Why do dogs gasp?
- कुत्ते गाड़ी के पीछे क्यों भागते हैं? Why do dogs run behind the vehicle?
- कुत्ते पैर उठाकर पेशाब क्यों करते हैं? Why do dogs raise their legs to pee?
- लॉकडाउन का हिंदी में क्या अर्थ होता है? Lockdown meaning in Hindi
- हमारे रोंगटे खड़े क्यों हो जाते हैं? Why do we get goosebumps?
- भारतीय वाहनों में अलग-अलग रंग की नंबर प्लेट क्यों होती है? Why do Indian vehicles have different colored number plates?