Interesting & Amazing facts about the continent of Asia in Hind – एशिया शब्द हिब्रू भाषा के आसू से लिया गया है, जिसका शाब्दिक अर्थ है उगता हुआ सूरज.
सभ्यता के विकास की बात करें तो सबसे पहले मानव सभ्यता का विकास इसी महाद्वीप पर हुआ था.
आइए आपको बताते हैं इस विशाल महाद्वीप से जुड़े रोचक और आश्चर्यजनक तथ्य Facts about the continent of Asia in Hindi.
एशिया महाद्वीप के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Interesting facts about the continent of Asia in Hindi
#1. दुनिया के पांच प्रमुख धर्म “हिंदू”, “ईसाई”, “इस्लाम”, “चीनी लोक सभ्यता” और “बौद्ध धर्म” की उत्पत्ति यहीं एशिया में हुई थी.
#2. विश्व का सबसे ऊंचा बिंदु (माउंट एवरेस्ट – 8,848 मीटर) और सबसे गहरा बिंदु (मृत सागर – -395 मीटर) एशिया में ही मौजूद है.
#3. एशिया एकमात्र ऐसा महाद्वीप है जिसकी सीमा अन्य दो महाद्वीपों “अफ्रीका” और “यूरोप” से जुड़ी हुई है.
#4. एशिया के लोगों ने दुनिया को लिखने और गिनने की कला दी है.
#5. एशिया दुनिया का 30% भूमि और 4.69 अरब से अधिक लोगों के साथ सबसे बड़ा और सबसे अधिक आबादी वाला महाद्वीप है.
#6. एशिया में 48 देश और 3 अन्य आवासीय क्षेत्र शामिल हैं. एशिया दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला महाद्वीप है, जो दुनिया की आबादी का लगभग 60% है.
#7. एशिया का सबसे छोटा देश हिंद महासागर में भारत के पास स्थित “मालदीव” है.
#8. एशिया में विश्व का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश “चीन” है.
#9. एशिया में विश्व का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला देश “सिंगापुर” है.
#10 “जावा” एशिया का सबसे घनी आबादी वाला द्वीप है.
एशिया महाद्वीप के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य हिंदी में – Amazing facts about the continent of Asia in Hindi
#11. दुनिया में सिर्फ दो ऐसे देश हैं (भारत और चीन) जिनकी आबादी 1 अरब से ज्यादा है और दोनों ही एशिया में हैं.
#12. एशिया 44 जनजातियों का भी घर है जिनका आधुनिक सभ्यता से कोई संपर्क नहीं है, जिनमें से अधिकांश इंडोनेशिया और पापुआ के जंगलों में रहते हैं.
#13. पूरी दुनिया में उगाए जाने वाले चावल का 90% हिस्सा एशिया में ही इस्तेमाल होता है.
#14. समलैंगिक विवाह को वैध बनाने वाला नेपाल एशिया का पहला देश है. यहां फांसी की सजा न देने का भी प्रावधान है.
#15. अफ्रीका को जंगली जानवरों का घर माना जाता है लेकिन यहां एक भी जंगली बाघ नहीं है, ये सिर्फ एशिया में ही पाए जाते हैं.
#16. विश्व में सर्वाधिक वर्षा वाला क्षेत्र मेघालय का मासिनराम है, जो एशिया में ही स्थित है.
#17. दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम (मोटेरा, गुजरात राज्य) एशिया में ही है.
#18. दुनिया का सबसे ऊंचा पुतला (Statue of Unity) भारत के गुजरात राज्य में है, जो एशिया में ही मौजूद है.
#19. चीन और जापान दुनिया के सबसे बड़े मछली पकड़ने वाले देशों में आते हैं, जो एशिया में ही हैं.
#20. दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में गिने जाने वाला किंग कोबरा पूरी दुनिया में सिर्फ एशिया में ही पाया जाता है.
#21. विशाल पांडा, लाल पांडा और एशियाई हाथी जैसे जानवर केवल एशिया में पाए जाते हैं.
अन्य लेख पढ़ें:
विश्व के सात अजूबे – 7 Wonders of the World