Apple Logo Story in Hindi | Apple Logo History in Hindi – आज हम बात करेंगे दुनिया की जानी-मानी कंपनी Apple के logo के बारे में. इस पोस्ट में आप जानेंगे कि Apple company के logo के पीछे का इतिहास क्या है? Apple के logo में क्या सीक्रेट है?
Apple logo में आधा कटा हुआ सेब (Apple) क्यों होता है?
यह 1977 की बात है जब प्रसिद्ध अमेरिकी ग्राफिक डिजाइनर रॉब जेनॉफ (Rob Janoff) ने इस logo को डिजाइन किया था और इसे Apple के संस्थापक स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) को प्रस्तुत किया था.
स्टीव जॉब्स को कटे हुए सेब का यह logo पहली नजर में ही पसंद आ गया और उन्होंने इस logo को फाइनल भी कर दिया.
कहा जाता है कि कटे हुए सेब का logo कंप्यूटर विज्ञान के जनक एलन ट्यूरिंग (Alan Turing) की याद में बनाया गया था.
एलन ट्यूरिंग की कहानी – The story of Alan Turing
एलन ट्यूरिंग की कहानी उस समय की है जब अमेरिका में समलैंगिकता (Homosexuality) एक अपराध था. इस वजह से एलन को दोषी भी ठहराया गया था.
उनके इलाज को देखते हुए उन्हें केमिकल ट्रीटमेंट देने का फैसला किया गया और साइनाइड इंजेक्शन वाला सेब खाने को दिया गया. जिसे खाकर उनकी मौत हो गई और उसके शव के पास जहरीला सेब मिला.
कहा जाता है कि इस घटना को याद करते हुए स्टीव जॉब्स ने एलन ट्यूरिंग की याद में एप्पल को अपनी कंपनी के logo के तौर पर चुना था.
स्टीव जॉब्स ने अपनी कंपनी का नाम “Apple” क्यों रखा? Why did Steve Jobs name his company “Apple”?
तथ्य यह है कि स्टीव जॉब्स का उत्तरी कैलिफोर्निया में एक सेब का बाग था और वहां उन्होंने काफी समय बिताया था. इसके साथ ही स्टीव जॉब्स को यह फल बेहद पसंद भी था.
इसलिए जब वह अपनी कंपनी शुरू करने जा रहे थे, तो नामों की सूची में सबसे ऊपर Apple का नाम था और उन्होंने यह नाम दिया.
एक बार एक इंटरव्यू के दौरान रॉब जेनॉफ (Rob Janoff) ने कहा था कि चूंकि सेब एक ऐसा फल है, जिसका आकार थोड़ा सा कटने पर भी अपनी पहचान नहीं बदलता है, इसलिए एप्पल कंपनी के लिए ऐसा logo तैयार किया गया था.
एप्पल का पहला logo आइजैक न्यूटन (Isaac Newton) की तस्वीर थी. इस तस्वीर में आइजैक न्यूटन को एक सेब के पेड़ के नीचे बैठे दिखाया गया था. तस्वीर उस घटना का वर्णन कर रही थी जिसने न्यूटन को गुरुत्वाकर्षण की खोज के लिए प्रेरित किया था. लेकिन 1977 में इसे कटे हुए सेब से बदल दिया गया.
————————-//
अन्य लेख पढ़ें:
- गिरगिट अपना रंग क्यों और कैसे बदलता हैं? Why and how do chameleons change his color?
- नारी (स्त्री) के सोलह श्रृंगार क्या हैं? List of women’s 16 Shrungar / Shringar
- कुत्ते अपनी जीभ बाहर निकाल कर क्यों हाफ़तें रहते हैं? Why do dogs gasp?
- कुत्ते गाड़ी के पीछे क्यों भागते हैं? Why do dogs run behind the vehicle?
- कुत्ते पैर उठाकर पेशाब क्यों करते हैं? Why do dogs raise their legs to pee?
- लॉकडाउन का हिंदी में क्या अर्थ होता है? Lockdown meaning in Hindi
- हमारे रोंगटे खड़े क्यों हो जाते हैं? Why do we get goosebumps?
- भारतीय वाहनों में अलग-अलग रंग की नंबर प्लेट क्यों होती है? Why do Indian vehicles have different colored number plates?