‘हिंदी’ भाषा के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य – Amazing facts about the ‘Hindi’ language in Hindi

Interesting facts about the ‘Hindi’ language in Hindi हिंदी भाषा के बारे में रोचक तथ्य

Amazing facts about the ‘Hindi’ language- ‘हिंदी’ भारत की प्राचीन भाषा संस्कृत से उत्पन्न हुई है. हिंदी 7वीं शताब्दी में ‘अपभ्रंश’ के रूप में विकसित होने लगी थी और 10वीं शताब्दी तक व्यावहारिक रूप से स्थिर हो चुकी थी. आधुनिक हिंदी 1949 से स्वतंत्र भारत की आधिकारिक भाषा रही है और देवनागरी वर्णमाला को आधिकारिक लिपि के रूप में स्वीकार किया गया है. 

देश में हर साल 14 सितंबर को ‘हिंदी दिवस’ (Hindi Diwas) मनाया जाता है क्योंकि इस दिन भारत की संविधान सभा ने देवनागरी लिपि में लिखी गई ‘हिंदी’ को भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया था.

भारत में 23 आधिकारिक भाषाएं भी बोली जाती हैं और साथ ही 19,500 से अधिक भाषाएं या बोलियां भारत में मातृभाषा के रूप में बोली जाती हैं. भारत में 121 ऐसी अहम भाषाएं हैं जो 10,000 या उससे अधिक लोगों द्वारा बोली जाती हैं, जिनकी आबादी करीब 121 करोड़ है. 

लेकिन भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली एकमात्र भाषा ‘हिंदी’ है जिसे देश के 77% लोग बोल और समझ सकते हैं.

‘राष्ट्रभाषा’ किसी भी स्वतंत्र देश का गौरव होती है और देश भर में राष्ट्रीय एकता और राष्ट्र की स्थिरता के लिए इसका प्रयोग किया जाता है. इसी प्रकार प्रत्येक देश की अपनी ‘राजभाषा’ होती है, ‘राजभाषा’ का अर्थ है राष्ट्र के कामकाजों की भाषा ताकि एक आम नागरिक आसानी से सरकार के कामकाज को समझ सके.

भारत की कोई आधिकारिक ‘राष्ट्रभाषा’ नहीं है लेकिन हिंदी भारत की ‘राजभाषा’ है. भारत की विविध भाषा संस्कृति को देखते हुए ‘हिंदी’ सर्वाधिक उपयुक्त भाषा सिद्ध होती है.

आज के इस लेख में जानिए हिंदी भाषा से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य जिनके बारे में आज तक आपको किसी ने नहीं बताया होगा.

हिंदी भाषा के बारे में रोचक तथ्य – Interesting Facts about the Hindi Language (1 to 10)

#1. वास्तव में ‘हिंदी’ संस्कृत के विभेदीकरण के कारण लगभग 1000 ईस्वी पूर्व के अस्तित्व में आई है. हिंदी भाषा का इतिहास लगभग एक हजार वर्ष पुराना है.

#2. हिंदी, ‘संस्कृत’ भाषा की वंशधर भाषा है और द्रविड़, अरबी, पुर्तगाली, अंग्रेजी, फारसी और तुर्की भाषाओं से प्रभावित है.

#3. 14 सितंबर 1949 को, संविधान सभा ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि ‘हिंदी’ (Hindi) भारत की आधिकारिक राजभाषा होगी.

#4. 1950 में अनुच्छेद 343 के तहत देवनागरी लिपि में लिखी गई ‘हिंदी’ भाषा को राजभाषा का दर्जा दिया गया था.

#5. हिंदी के बारे में एक दिलचस्प तथ्य यह भी है कि ‘हिंदी’ शब्द फारसी शब्द ‘हिंद’ से बना है जिसका अर्थ है – ‘सिंधु नदी की भूमि.

#6. ऐसा माना जाता है कि भारत में ‘हिंदी’ का आगमन आर्यों और पारसियों द्वारा हुआ था.

#7. हिंदी विश्व की तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है.

#8. हिंदी भाषा कोश में शब्दों की संख्या ढाई लाख से अधिक है. हर एक बात, क्रिया, भावना आदि को व्यक्त करने के लिए सैकड़ों शब्द हैं.

#9. हिंदी में पहली कविता प्रख्यात कवि ‘आमिर खुसरो’ ने लिखी थी.

#10. आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि हिंदी भाषा के इतिहास पर सबसे पहले साहित्य की रचना फ्रांस के एक लेखक ‘ग्रासिन दे तासी’ ने की थी.

हिंदी भाषा के बारे में रोचक तथ्य – Interesting Facts about the Hindi Language (11 to 20)

#11. हिंदी भाषा की पहली पुस्तक ‘प्रेम सागर’ 1805 में प्रकाशित हुई थी जिसे श्री. लल्लू लाल ने लिखा था.

#12. जबकि अंग्रेजी रोमन लिपि में कुल 26 वर्ण हैं, दूसरी ओर, देवनागरी लिपि की हिंदी वर्णमाला में वर्णों की संख्या उससे दुगुनी यानी 52 है.

#13. हिंदी पांच उप-भाषाओं और कम से कम सोलह बोलियों वाली एक बहुत समृद्ध भाषा है.

#14. 43% भारतीय अपनी मातृभाषा के रूप में हिंदी बोलते हैं, जिसमें भोजपुरी, राजस्थानी और हिंदी शामिल हैं.

#15. हिंदी भाषा में ‘नमस्ते’ शब्द सबसे अधिक प्रयोग किया जाने वाला शब्द है.

#16. हिंदी एक ध्वनि प्रधान भाषा है जिसका अर्थ है कि हिंदी के शब्द ठीक वैसे ही लिखे जाते हैं जैसे वे बोले जाते हैं.

#17. हिंदी में कोई भी शब्द ‘ण’ अक्षर से शुरू नहीं होता है लेकिन इसका प्रयोग मात्रा के साथ किया जा सकता है और इसका प्रयोग अक्षर के मध्य या अंत में भी किया जाता है.

#18. 1881 में हिंदी को आधिकारिक भाषा के रूप में स्वीकार करने वाला बिहार पहला राज्य बना. बिहार ने उर्दू को हटाकर हिंदी को अपनी एकमात्र आधिकारिक भाषा बना दिया.

#19. बिहार के बाद, हिंदी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान सहित अन्य राज्यों की आधिकारिक भाषा भी बन गई.

#20. ‘हिंदी’ भाषा भारत के उत्तरी भागों में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है.

हिंदी भाषा के बारे में रोचक तथ्य – Interesting Facts about the Hindi Language (21 to 30)

#21. क्षेत्रीय स्तर की बात करें तो ‘हिंदी’ – बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों की राजभाषा है.

#22. संयुक्त आम महासभा को पहली बार 1977 में तत्कालीन विदेश मंत्री श्री. अटल बिहारी वाजपेयी ने हिंदी में संबोधित किया था.

#23. हिंदी पत्रिका ‘भारत-दर्शन’ इंटरनेट पर प्रकाशित होने वाला विश्व का पहला हिंदी प्रकाशन है, यह 1996-97 में न्यूजीलैंड से प्रकाशित हुआ था.

#24. हिंदी भारत की आधिकारिक भाषा है और 7 अन्य देशों में जनसंख्या के एक समूह द्वारा हिंदी मातृभाषा के रूप में बोली जाती है.

#25. त्रिनिदाद, मॉरीशस, फिलीपींस, नेपाल, गुयाना, सूरीनाम, तिब्बत और पाकिस्तान में कुछ बदलावों के साथ हिंदी बोली और समझी जाती है.

#26. हिंदी अमेरिका में सबसे अधिक बोली जाने वाली भारतीय भाषा है, इसके बाद गुजराती और तेलुगु भाषा का स्थान है.

#27. अमेरिका में 100 से अधिक स्कूल और कॉलेज हैं जिन्होंने हिंदी को विदेशी भाषा के विकल्प के रूप में अपने पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया है.

#28. दुनिया के लगभग 176 विश्वविद्यालयों में हिंदी भाषा पढ़ाई जाती है.

#29. देश में हर पांच में से एक व्यक्ति हिंदी में Internet चलाना पसंद करता है.

#30. भारत में 93% युवा YouTube पर हिंदी वीडियो देखते हैं.

हिंदी भाषा के बारे में रोचक तथ्य – Interesting Facts about the Hindi Language (31+)

#31. वर्ष 2000 में हिंदी का पहला Webportal अस्तित्व में आया था, तब से हिंदी ने Internet पर अपनी छाप छोड़ी है, जो अब रफ्तार पकड़ चुकी है.

#32. Google के अनुसार, हिंदी वेब सामग्री की खपत हर साल 90 प्रतिशत से अधिक बढ़ी है जबकि अंग्रेजी सामग्री की वृद्धि 19 प्रतिशत है.

#33. हिंदी भारत की उन चुनिंदा 7 भाषाओं में से एक है जिसका उपयोग Web addresses (URLs) बनाने के लिए किया जाता है.

#34. Oxford Dictionary की विश्व अंग्रेजी संपादक Donica Salazar के मुताबिक अब तक हिंदी भाषा के 900 शब्दों को डिक्शनरी में जगह मिली है.

#35. ‘स्वदेशी’ शब्द Oxford Dictionary में शामिल होने वाला पहला हिंदी शब्द है.

#36. विश्व आर्थिक मंच द्वारा तैयार Power Language Index के अनुसार, वर्ष 2050 तक हिंदी दुनिया की सबसे शक्तिशाली भाषाओं में से एक होगी.

#37. ‘हिंदी’ को ज्ञान और विज्ञान की भाषा के रूप में भी मान्यता प्राप्त हुई है. 2018 में एक सर्वे रिपोर्ट सामने आई थी कि इंटरनेट की दुनिया में भारतीय उपभोक्ताओं के बीच ‘हिंदी’ ने ‘अंग्रेजी’ को पीछे छोड़ दिया है.

#38. हिंदी दुनिया भर में 60 करोड़ से अधिक लोगों द्वारा उपयोग की जाती है और यह दुनिया में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है.

‘हिंदी दिवस’ कब और क्यों मनाया जाता है? When and why is ‘Hindi Diwas’ celebrated? 

हर साल 14 सितंबर को पूरे भारत में ‘हिंदी दिवस’ मनाया जाता है. 14 सितंबर 1949 को, स्वतंत्र भारत की संविधान सभा ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया था कि ‘हिंदी’ (Hindi) भारत की आधिकारिक राजभाषा होगी. ‘हिंदी दिवस’ (Hindi Diwas) को दुनिया में हिंदी को विकसित करने और इसे एक अंतरराष्ट्रीय भाषा के रूप में बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

‘हिंदी’ और ‘हिन्दी’ दोनों में कौन-सा शब्द सही है? और हमें इसे कैसे लिखना चाहिए? हिंदी या हिन्दी!

‘हिंदी’ और ‘हिन्दी’ दोनों ही शब्द सही हैं, लेकिन अगर हम केंद्रीय हिंदी निदेशालय के दिशा-निर्देशों को देखें, तो ‘हिंदी’ मानक रूप है न कि ‘हिन्दी’. हालांकि यह कहना गलत होगा कि ‘हिंदी’ शब्द ही सही है और ‘हिन्दी’ शब्द गलत है. आप लिखने और उच्चारण करने के लिए दोनों शब्दों का उपयोग कर सकते हैं.

दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाएं कौन सी हैं? (What are the most spoken languages in the world)

भारत (इंडिया) के बारे में 80 आश्चर्यजनक तथ्य – Amazing Facts about Bharat (INDIA) in Hindi

अगर आपको ‘हिंदी’ भाषा के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.