संस्कृत में महीनों के नाम – 12 Months Name in Sanskrit

संस्कृत में महीनों के नाम - 12 Months Name in Sanskrit

Months Name in Sanskrit – आप जानते ही होंगे कि संस्कृत भाषा भारत के साथ-साथ पूरे विश्व की सबसे प्राचीनतम भाषाओं में से एक है। संस्कृत भाषा की उत्पत्ति हमारे प्राचीन भारत से हुई है और इसे देवताओं की भाषा कहा जाता है।

आज के आधुनिक भारत में बहुत कम लोग हैं जिन्होंने संस्कृत भाषा का अध्ययन किया है। हम सभी को संस्कृत भाषा पर गर्व होना चाहिए, साथ ही हमें संस्कृत भाषा के बारे में कुछ जानकारी होनी चाहिए।

यदि आप संस्कृत भाषा जानने या सिखने में रुचि रखते हैं, तो यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी है। इस लेख में आज हम संस्कृत में 12 महीनों के नाम (12 months name in Sanskrit) जानने वाले हैं।

संस्कृत में महीनों के नाम (Months name in Sanskrit) के बारे में जानने से पहले आपको बता दें कि संस्कृत में महीना को मास: या मासक: या श्राम: कहा जाता है।

संस्कृत में महीनों के नाम (12 Months Name in Sanskrit)

  1. चैत्रः (Chaitraḥ)
  2. वैशाखः (Vaisakha)
  3. ज्येष्ठः (Jyestha)
  4. आषाढः (Asadhah)
  5. श्रावणः (Savannah)
  6. भाद्रपदः (Bhadrapada)
  7. आश्विनः (Asvinah)
  8. कार्तिकः (Kartikah)
  9. मार्गशीर्षः (Margashirsha)
  10. पौषः (Pausah)
  11. माघः (Maghah)
  12. फाल्गुनः (Phalgunah)
संस्कृत में महीनों के नाम - 12 Months Name in Sanskrit
Mahino Ke Naam Sanskrit Me – 12 महीनों के नाम संस्कृत में

12 महीनों के नाम संस्कृत में (Month Name in Sanskrit – Hindi – English)

#Months Name in SanskritMonths Name in HindiMonths Name in English
1चैत्रः (Chaitraḥ)चैत्र / चैतJanuary
2वैशाखः (Vaiśākhaḥ)वैसाख / बैसाखFebruary
3ज्येष्ठः (Jyeṣṭhaḥ)जेष्ठ / जेठMarch
4आषाढः (Āṣāḍhaḥ)आषाढ़ / आसाढ़April
5श्रावणः (Śrāvaṇaḥ)श्रावण / सावनMay
6भाद्रपदः (Bhādrapadaḥ)भाद्रपद / भादोJune
7आश्विनः (Āśvinaḥ)आश्विन / आसिनJuly
8कार्तिकः (Kārtikaḥ)कार्तिक / कातिकAugust
9मार्गशीर्षः (Mārgaśīrṣaḥ)आग्रहण / अगहनSeptember
10पौषः (Pauṣaḥ)पौष / पूसOctober
11माघः (Māghaḥ)मागशिस / माघNovember
12फाल्गुनः (Fālgunaḥ)फाल्गुन / फागुनDecember
Months Name In Sanskrit

आपको बता दें कि संस्कृत कैलेंडर (Sanskrit calendar) के अनुसार साल का पहला महीना “चैत्रः” महीना होता है वही हिंदी कैलेंडर (Hindi calendar) यानी पंचांग कैलेंडर के अनुसार साल का पहला महीना “चैत्र” महीना होता है, वही अंग्रेजी कैलेंडर यानी ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार साल का पहला महीना जनवरी होता है।

अब अगर हम देखें कि संस्कृत कैलेंडर (हिन्दू कैलेंडर) के अनुसार जब साल का पहला महीना चैत्र होता है, तो अंग्रेजी कैलेंडर यानी ग्रेगोरियन कैलेंडर (Gregorian calendar) के अनुसार कौन सा महीना होता है, तो नीचे दिया गया है।

Names of 12 Months in Sanskrit – Hindi – English

#Months Name in SanskritMonths Name in HindiMonths Name in English
1चैत्रःचैत्र / चैतMarch-April
2वैशाखःवैसाख / बैसाखApril-May
3ज्येष्ठःजेष्ठ / जेठMay-June
4आषाढःआषाढ़ / आसाढ़June-July
5श्रावणःश्रावण / सावनJuly-August
6भाद्रपदःभाद्रपद / भादोAugust-September
7आश्विनःआश्विन / आसिनSeptember-October
8कार्तिकःकार्तिक / कातिकOctober-November
9मार्गशीर्षःआग्रहण / अगहनNovember-December
10पौषःपौष / पूसDecember-January
11माघःमागशिस / माघJanuary-February
12फाल्गुनःफाल्गुन / फागुनFebruary-March
Sanskrit Mein Mahino Ke Naam

———————————————–//

अन्य लेख पढ़ें: